top header advertisement
Home - धर्म << जय श्रीराम की गूंज से गूंजायमान हुआ महाकाल प्रवचन हाॅल

जय श्रीराम की गूंज से गूंजायमान हुआ महाकाल प्रवचन हाॅल



उज्जैन। महाकाल प्रवचन हाॅल में संत सुमन भाई द्वारा श्रवण कराई जा रही रामकथा में सोमवार को राम विवाह प्रसंग पर श्रध्दालु जमकर झूमे नाचे। जय श्रीराम-जय राम की गूंज से हाॅल गूंजायमान हो उठा। संतश्री ने गरूड़जी के संदर्भ में महाकाल वन से जुड़ी कथा भी सुनाई।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार कथा के दौरान संत सत्कार समिति, भारत विकास परिषद महाकाल, लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा, कार्तिक चैक मित्र मंडल आदि के पदाधिकारी श्याम माहेश्वरी, विट्ठल नागर, संगीता नागर, राजेन्द्र शाह, कैलाश मूंदड़ा, ओम पाटीदार, राधा पाटीदार, हेमलता बेन, सरोज अग्रवाल, अशोक शर्मा, नलिनी शर्मा, दीपक राजवानी, दिनेश गुप्ता, पारूल शाह, प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन, ममता अभय दाता आदि ने संतश्री का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा समाप्ति पश्चात मुख्य यजमान गुप्ता परिवार दिल्लीवालों ने संतश्री व व्यासपीठ की पूजा की तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।

Leave a reply