top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9550 के पार, सेंसेक्स 130 अंक मजबूत

निफ्टी 9550 के पार, सेंसेक्स 130 अंक मजबूत


 

हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए अच्छी रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की मजबूती नजर आ रही है। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी 9612.75 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स 31258.33 तक पहुंच गया। हालांकि ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली है। इस समय निफ्टी 9560 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 31000 के ऊपर टिका हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 23200 के आसपास नजर आ रहा है। ऑटो, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 130 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,051 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33.5 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 9,555 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, वेदांता, बीएचईएल, टाटा स्टील और ल्यूपिन 6.5-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और बजाज ऑटो 1.4-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, कंसाई नेरोलैक, सन टीवी, ब्लू डार्ट और भारत फोर्ज 4.8-2.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में बालाजी टेली, एमईपी इंफ्रा, शिल्पी केबल, नंदन डेनिम और रत्नमणि मेटल 6.4-4.7 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियन होटल्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, बजाज होल्डिंग्स और बर्जर पेंट्स 1.7-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जीओसीएल ग्रुप, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, ईक्लर्क्स सर्विसेस और मेटालिस्ट फोर्जिन 4.6-2.25 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply