top header advertisement
Home - जरा हटके << 800 साल से जमीन में दबे मटके से निकला कुछ ऐसा

800 साल से जमीन में दबे मटके से निकला कुछ ऐसा


अक्सर देखा जाता है मिट्टी की खुदाई के दौरान कई प्रकार की चीजों निकलती है। इनमें से कई ऐसी चीजों होती है जो पहले कभी नहीं देखी गई। जब भी मिट्टी में दबा हुई कोई मटका मिलता है तो हर किसी के मन में एक ही सवाल उठता है उसमें खजाना ही होगा, क्योंकि पुराने जमाने में लोगों के पास बैंक नहीं होते थे। वे अपना सारा धन चारों से बचानें के लिए एक मटके में डालकर घर के आंगन में या फिर अपने खेत में जाकर गाढ़ देते थे। उस जमाने के गढ़े हुए ऐसे कई मटके अब तक खुदाई में मिल चुके हैं।

इनदिनों यूनाइटेड स्टेट्स के विस्कोंसिन में खुदाई के दौरान एक घड़ा निकला। इस घड़े में कुछ ऐसा मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि खुदाई में निकला मटका करीब 800 साल पुराना है। आपको यह जानकर हैरानी हो कि इस मटके में सोना चांदी नहीं, बल्कि विचित्र प्रकार के बीज भरा हुआ मिला। कुछ बीज तो खराब हो चुके थे, लेकिन कुछ बीज अभी भी ठीक थे।

इसके फल का पता लगाने के लिए इन बीजों को बोया गया। जब इसमें फल लगा तो पता चला कि ये कद्दू की प्रजाति का फल है। फिलहाल यह फल हमारी धरती से विलुप्त हो चुका है। हालांकि 800 साल पहले के मनुष्यों की दूरदर्शी सोच के कारण आज हम फिर से उस फल का आनंद ले सकेंगे।

Leave a reply