इस चट्टान का आज तक कोई नहीं हिला पाया !
तमिलनाडु के चेन्नई का महाबलीपुरम पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षक का केन्द्र रहा है। यहां बटरबॉल नाम से मशहूर 250 टन वजन की एक चट्टान पिछले 1200 साल से अधिक एक ढलान पर स्थिर है। बताया जाता है कि ये चट्टान 20 फीट ऊंची तथा 5 मीटर चौड़ी है, लेकिन फिर भी 4 फीट से भी कम आधार वाले एक पहाड़ी की ढलान पर स्थित है। वैज्ञनिकों के लिए भी यह चट्टान पहले बनी हुई है।
स्थानीय लोग इस चट्टान को कृष्ण का बटरबॉल कहते है। मान्य लोग बताते है कि मक्खन भगवान कृष्ण का पसंदीदा भोजन है और ऐसी मान्यता है कि यह मक्खन खाते वक्त स्वर्ग से गिर गया था। इस चट्टान को तमिल में ‘वनिरैकल’ कहा जाता है जिसका अर्थ आकाश के देवता का पत्थर।
यह चट्टान इस प्रकार स्थित है कि देखने पर ऐसा लगता है कि अभी ढलान से नीचे आ जाएगी। लेकिन, यह चट्टान अभी भी अपने स्थान पर स्थिर है और पर्यटक इसकी छाया में बैठ सकते हैं। यहां तक कि सुनामी, भूकंप और चक्रवात झेलने के बावजूद यह चट्टान अपने स्थान पर स्थिर है। खास बात ये है कि जिस सतह पर यह विशाल चट्टान टिकी हुई है, वह बहुत ही फिसलन भरी है।