इस साइकिल की कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे आप
वैसे तो आजकल कोई साइकिल चलाना पसंद नहीं करता है। माना जाता है कि गरीब आदमी ही साइकिल की सवारी करता है। लेकिन आज आपको एक ऐसी साइकिल के बारे में बता रहे है जिसकी सवारी करना हर किसी के बस में नहीं है।
इस साइकिल की कीमत एक लाख या पांच लाख नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी साइकिल है। इस साइकिल की कीमत 40000 डॉलर यानी कि करीब 26 लाख रुपए है। खास बात है कि इस साइकिल का कलर आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। फ्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती ने इस साइकिल को डिजाइन कर इसका निर्माण किया है।
इस की सबसे बडी खूबी इसका वजन में बहुत हल्का है। इस साइकिल 11 पाउंड यानी पांच किलो है। ये साइकिल कार्बन फाइबर से एयरोडायनमिक तकनीक से बनाई गई ताकि इसकी गति बढाई जा सके।
इसका डिजाइन सुपर कार को ध्यान में रखकर स्र्पोटस राइडिंग के लिए बनाया गया है। साइकिल का डिजाइन ऐसा है कि खराब रास्तों पर भी इसमें कम से कम झटकों का अहसास होता है।
खबरों के अनुसार इस साइकिलों की महज 667 यूनिट्स ही बनाई गयी है क्योंकि ये लिमिटेड एडिशन साइकिल है। ग्राहक को इसे डिमांड के आधार पर उपलब्ध कराया जा सकता है।