सेंसेक्स 31210 के आसपास, निफ्टी 9600 के करीब
कल के कारोबार में बैंक शेयरों की तेजी से डाओ में रिकवरी देखने को मिली लेकिन टेक शेयरों ने नैस्डैक पर दबाव बनाया। वहीं एशिया में आज मिलाजुला कारभार देखने को मिल रहा है और एसजीएक्स निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। अमेरिका में टेक शेयरों में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बैंकिंग, फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को सहारा मिला। उधर यूरोप में इटली 2 रीजनल बैंकों को बेल आउट करेगा। इस बीच कच्चा तेल संभला है और ब्रेंट 46 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है जबकि सोना 6 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है और 1244 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी 9590 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31210 के आसपास दिखाई दे रहा है। बाजार में दिग्गज शेयरों में भले ही तेजी दिख रही हो लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरकर 15375 के आसपास पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी कमजोरी नजर आ रही है और ये 0.12 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से बाजार में मजबूती देखने को मिल रहा है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी चढ़ गया है, जबकि निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.60 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं बैंक शेयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 23515 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि आज आईटी, पीएसयू बैक और एनर्जी शेयरों में कमजोरी आई है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक यानि 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 31210 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 9590 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।