top header advertisement
Home - जरा हटके << नकल में लगाई इतनी अक्ल !

नकल में लगाई इतनी अक्ल !


लंदन। परीक्षा में नकल रोकने लिए कई प्रकार के नियम बनाए जाते हैं और कई स्टूडेंट नकल करने के लिए नई-नई तरकीबें भी ढूंढ निकालते हैं। एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एक छात्रा ने नकल के लिए जो तरीका निकाला, उसके बारे में जान कर हर कोई हैरान है। इस लड़की के नकल के तरीके को देख कर पता चलता है कि आजकल के बच्चों में कितना दिमाग है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, एंड्रयू नाम की एक स्टूडेंट ने अपने फिजिक्स एग्जाम में नकल का एक अनोखा तरीका अपनाया। उसने बड़े-बड़े फॉर्मूलों की चिट बना कर अपने नाखून के अंदर चिपका ली। लंबे नाखून होने से किसी को उस पर शक नहीं हुआ यानी टीचर सोच भी नहीं सकता कि कोई लड़की वहां चिट रख सकती है और कम से कम वहां चैकिंग नहीं होगी।

परीक्षा देने के बाद उसने अपने इस आइडिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर को देख और इस आइडिया के बारे में जान कर कई लडकियां अपने नाखूनों को बढ़ाने की बात कह रही हैं, ताकि वह भी अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें।

Leave a reply