top header advertisement
Home - धर्म << अच्छी बारिश की कामना के साथ चढ़ाई नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव देव को ध्वजा

अच्छी बारिश की कामना के साथ चढ़ाई नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव देव को ध्वजा


 

उज्जैन। खाराकुआ स्थित श्री अवंति शंखेश्वर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव देव में मंगलवार सुबह ध्वजा चढ़ाई गई। गच्छातिपति आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी, नंदिवर्धन सागर सूरीश्वरजी, हर्षसागर सूरीश्वरजी, साध्वी श्री शासन ज्योतिजी एवं साध्वी मुक्ति दर्शना श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में ध्वजा चढ़ाकर देशभर में अच्छी बारिश की कामना की गई। 

नाकोड़ा दरबार मंडल लालबाग मुम्बई शाखा उज्जैन के सचिव प्रमोद जैन के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे ऋषभदेव छगनिराम पेढी खाराकुवा में ध्वजा चढ़ाई गई। जिसके लाभार्थी लक्ष्मी देवी अनूप कुमार जैन समस्त पावेचा परिवार रहे। इस अवसर पर नाकोड़ा दरबार मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, उपाध्यक्ष संजय संघवी, सचिव प्रमोद जैन, सह सचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष राजीव जैन, संजय जैन, अशोक गोयल, सतीश जैन, पेढ़ी अध्यक्ष महेन्द्र जैन, ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन, कल्याण खलीवाला, हेमंत पावेचा, राजीव कुमावत सहित करीब 150 समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply