top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 50 अंक मजबूत

सेंसेक्स 50 अंक मजबूत


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी की चाल थोड़ी सुस्त है, लेकिन सेंसेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त आई है। निफ्टी 9670 के करीब पहुंचा है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों तक मजबूत हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है।

ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी तक गिरकर 23,722 के स्तर पर नजर आ रहा है। पीएसयू बैंक और रियल्टी बिकवाली आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक यानि 0.15 फीसदी तक बढ़कर 31,364 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 9669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, इंफोसिस, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.7-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, एचडीएफसी, टीसीएस, आयशर मोटर्स, बॉश, बजाज ऑटो और कोटक महिंद्रा बैंक 0.9-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में एनएलसी इंडिया, मैरिको, एम्फैसिस, टोरेंट पावर और इंडियन होटल्स 2.9-1.1 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में नेल्को, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, मेटालिस्ट फोर्जिन, केसर टर्मिनल्स और रैमको इंडस्ट्रीज 16.25-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply