सेंसेक्स 175 अंक चढ़ा, निफ्टी 9630 के ऊपर
आज के कारोबार में एशियाई बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। उधर खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद शुक्रवार के कारोबार में डाओ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा लेकिन टेक शेयरों की पिटाई जारी रहने से नैस्डैक 0.25 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। उधर सोना पिछले 2 हफ्तों से निगेटिव जोन में बना हुआ है। इस हफ्ते भी सोने में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं कच्चे तेल में इंवेंटरी बढ़ती हुई दिख रही है। क्रूड के भाव भी 45 डॉलर के नीचे गिर गए हैं। जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते भी कच्चे तेल में निगेटिव ट्रेंड देखने को मिल सकता है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। आज बाजार को दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी मजबूती के साथ 15740 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.55 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज के शुरुआती कारोबार में फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि निफ्टी निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाकी सेक्टरों पर नजर डालें तो बाजार को बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों से अच्छी मजबूती मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 23585 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.64 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.61 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.36 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.70 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175 अंक यानि 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 31230 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 9630 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है।