top header advertisement
Home - जरा हटके << गाय ने पटक-पटक कर, कर दिया महिला का ऐसा हाल

गाय ने पटक-पटक कर, कर दिया महिला का ऐसा हाल


इंग्लैंड के आइल ऑफ विट (Isle of Wight) आइलैंड में रहने वाली 44 साल की सैफ्रॉन एंडरसन के साथ जो हादसा हुआ, उसमें उनकी जान जाते-जाते बच पाई। 1 जून को सैफ्रॉन अपने कुत्ते को घुमाने बाहर गई थी। लेकिन तभी बाहर मौजूद एक गाय ने उनपर अटैक कर दिया। हवा में उछल गई थी महिला...

सैफ्रॉन ने इस हादसे के बाद अपनी बॉडी पर आए निशान की फोटोज शेयर की हैं। गाय ने अटैक आकर उन्हें कई बार अपनी सींग से हवा में उछाल दिया था। इस अटैक में उनकी बॉडी के कई हिस्सों में स्वेलिंग आ गई है। इतना ही नहीं, उनकी आंख और मुंह पर भी चोट लग गई है। 2 बच्चों की मां सैफ्रॉन को इंटरनली भी चोट लगी है।

लोगों को दी गाय से बचने की सलाह
अपनी फोटोज शेयर करने के साथ सैफ्रॉन ने लोगों से अपील की है कि अगर वो भी गायों को देखकर इग्नोर कर देते हैं, तो संभल जाएं। अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सैफ्रॉन ने बताया कि कैसे वो अपने कुत्ते को फील्ड में घुमाने ले गई थीं। वहां पहले से कई गाय मौजूद थी। ऐसे में सैफ्रॉन ने काफी समय तक उन सबके जाने का वेट किया। जब उन्हें लगा कि अब फील्ड में कोई भी गाय नहीं है, तब वो अंदर गईं। लेकिन तभी ये गाय वहां पहुंच गई और उन पर अटैक कर दिया।

Leave a reply