ध्यान मग्न हों और ध्यान को जीवन में उतारें - आचार्य डॉ. शिवमुनि
इंदौर। जीवन के वास्तविक उद्देश्य को पहचानने में ही जीवन की सार्थकता है। अभिभावकों को इस बात का चिंतन-मनन करने की आवश्यकता है कि वे बच्चों को टीवी-मोबाइल पर क्या दिखा रहे हैं। बच्चों को महापुरुषों के चित्र और जीवनी बतलाएंगे तो जीवन की वास्तविकता समझ आएगी। सद्चरित्र के प्रभाव से वे सदाचारी, परोपकारी, सत्यप्रेमी और सद्गुणी बनेंगे। फिल्म अभिनेताओं के चित्र देखने से उनमें सद्गुण कैसे आएंगे।
यह बात आचार्य डॉ. शिवमुनि ने शुक्रवार को क्लर्क कॉलोनी स्थानकवासी श्वेतांबर जैन उपाश्रय में कही। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के प्रति आप लोगों का समर्पण ही है जो मुझे यहां खींच लाता है। उनकी वाणी, सोच, उपदेश, उदारता और सहनशीलता बांटने के लिए ही इंदौर आया हूं। उनकी हर अच्छाई को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इसमें हम सब का कल्याण और जीवन की सार्थकता छुपी हुई है। आज मानव में ध्यान, भक्ति, सदाचार, परोपकार के प्रति रुचि जगाना आवश्यक है। मेरी भावना है कि आप सब ध्यान मग्न हों और ध्यान को जीवन में उतारें।