top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 31165 के आसपास, निफ्टी 9600 के नीचे

सेंसेक्स 31165 के आसपास, निफ्टी 9600 के नीचे


 

यूएस फेड ने दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं। फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने कहा कि  इकोनॉमी में मजबूती और जॉब मार्केट में सुधार देखने को मिला है। जिसके चलते इस साल से बॉन्ड बेचने की शुरुआत भी होगी। फेड के फैसले के बाद अमेरिका में मिलाजुला कारोबार देखने को डाओ 0.25 फीसदी चढ़ा लेकिन नैस्डैक 0.50 फीसदी फिसल कर बंद हुआ। वहीं एशिया भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जबकि यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। हालांकि अमेरिका में दरें बढ़ना ग्लोबल बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत है। इस बीच कच्चा तेल 4 फीसदी गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। उत्पादन बढ़ने से इस पर दबाव है और ब्रेंड क्रूड में 47 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार हो रहा है जबकि नायमेक्स 45 डॉलर के नीचे दिख रहा है। वहीं अमेरिका में दरों में बढ़ोतरी से सोने को सहारा मिला है और ये 1276 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है। बाजार में आज बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों पर खासा दबाव देखने को मिल रहा है। बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 23400 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.72 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.59 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान रियल्टी, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 1.23 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.44 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.06 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में कमजोरी बनी हुई है, हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार कर रहा है। जबकि बीएसई की स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 15610 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी दबाव बना हुआ है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंक यानि 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31165 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9600 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply