800 साल पहले भी उपयोग में था मोबाइल
15 जून 1866 को जर्मनी के प्रशिया ने ऑस्ट्रिया देश पर हमला किया था। ऑस्ट्रिया अपने पुरातत्व खोज की वजह से जाना जाता है। कुछ समय पहले खुदाई के दौरान यहां से 800 साल पुराना मोबाइल फोन मिलने का दावा किया गया था। इस यंत्र को देखकर सभी हैरान रह गए थे क्योंकि मोबाइल फोन का आविष्कार आज से 42 साल पहले ही हुआ था। फोटोज हुई थी वायरल...
ऑस्ट्रिया के साल्जबर इलाके में खुदाई के दौरान मिले एक मूर्ति की फोटोज वायरल हुई थी। खुदाई में मिली मूर्ति 800 साल पुरानी थी। इसमें मूर्ति ने अपने हाथों में मोबाइल जैसा एक यंत्र पकड़ा हुआ था। ऐसे में पुरातत्व विभाग ने इस बात का अंदाजा लगाया कि उस समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता होगा।
भाषा भी उसी दौर की
मूर्ति ने हाथ में जिस फोन को पकड़ा है, उसपर लिखी भाषा मेसोपोटामिया सभ्यता की है। इस मोबाइल फोन के बटन के शब्द कील लिपी के हैं। इस लिपि को पांच हजार साल पहले मेसोपोटामिया सभ्यता ने ईजाद की थी। कील लिपी की निशानियां अब भी इराक और ईरान में मौजूद हैं।
कुछ लोगों ने माना मजाक
हालांकि, वायरल हुई इस फोटो को देखने के बाद कुछ ने इसे मजाक भी माना है। इस मोबाइल का डिजाइन नोकिया के सबसे शुरुआती मॉडल जैसा है। इसलिए देखने वालों का कहना है कि यह मूर्ति अब की है और किसी आर्टिस्ट ने बड़ा मजाक किया है।
लैपटॉप लिए भी मिली थी मूर्ति
कुछ समय पहले एक और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें खुदाई एक दौरान मिली मूर्ति के हाथ में लैपटॉप जैसा डिवाइस था। इसकी फोटोज भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी।