इस गधे की कीमत है 10 लाख ! चारे के बाद खाता है रोजना लड्डू
हरियाणा के दस करोड़ रुपये के भैंसे 'युवराज' को लेकर बड़े चर्चे रहे हैं. अब एक गधे की वजह से राज्य का नाम सुर्खियों में है. 'टिप्पू' नाम का ये गधा कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि देश में अब तक का 'सबसे महंगा गधा' माना जा रहा है.
क्या है इस 'टिप्पू' की खासियत, आइए जानते हैं इसी के मालिक राज सिंह से. सोनीपत के नयाबास में रहने वाले 40 वर्षीय राज सिंह ने 'टिप्पू' को बेचने की कीमत 10 लाख रुपए लगाई है. राज सिंह का दावा है कि उनके पास 5 लाख रुपए में 'टिप्पू' को खरीदने की पेशकश आ भी चुकी है.
ब्रीडिंग के कारोबार में लगे राज सिंह ने बताया, 'टिप्पू कोई मामूली गधा नहीं है. ये साधारण गधों के कद से सात इंच लंबा है. इसका ब्रीडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रोहतक के बेरी पशु मेले में उत्तर प्रदेश के एक ब्रीडर ने इसे खरीदने के लिए 5 लाख रुपए की बोली लगाई थी लेकिन मैंने बेचने से मना कर दिया. ये सबसे अलग है और सबसे बड़ा है, इसलिए मैं इसे 10 लाख से कम में नहीं बेचूंगा.'
'टिप्पू' सबसे अलग है इसलिए उसके नखरे उठाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. 'टिप्पू' किस शाहाना अंदाज से जी रहा है, ये इसकी खुराक से ही अंदाज लगाया जा सकता है. ये हर दिन 5 किलोग्राम काले चने, 4 लीटर दूध और 20 किलो हरा चारा हजम कर जाता है. खाने के बाद मीठे में 'टिप्पू' को लड्डू चाहिए ही चाहिए वरना इसका मूड खराब हो जाता है.'टिप्पू' पर एक दिन का खर्च 1000 रुपए बैठता है.
इसके अलावा जनाब को सुबह-शाम सैर की भी आदत है. मजाल है जो 'टिप्पू' के इस रूटीन में कोई खलल आ जाए. राज सिंह के मुताबिक जब 'टिप्पू' को खुले में घूमने के लिए ले जाया जाता है तो वो जमीन पर लोट लगाने के साथ तमाम तरह की मस्ती करता है. 'टिप्पू' के तबेले पर भी उसे गर्मी से बचाने के लिए हर वक्त पंखा चलता रहता है. राज सिंह का कहना है कि टिप्पू उनके लिए गधा नहीं स्टार है.
करता है नियमित सैर
ब्रीडिंग के लिए मशहूर 'टिप्पू' का जलवा सिर्फ हरियाणा में ही नहीं दूर दूर तक फैला है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक से ब्रीडर 'टिप्पू' की 'सेवाएं' लेने आते हैं. ब्रीडिंग के लिए एक बार 'टिप्पू' के इस्तेमाल की कीमत 10,000 रुपए है.
राज सिंह के मुताबिक ब्रीडिंग के कारोबार में उनके भाई रजनीश और भतीजा सुमित भी साथ देते हैं. ये उनका पारिवारिक पेशा है. इससे पहले उनके पिता धर्म सिंह पांच दशक से इस पेशे में थे जिनका पिछले महीने ही निधन हुआ. राज सिंह ने बताया कि उनका परिवार पहले भी तीन से साढ़े तीन लाख की कीमत में गधे बेच चुका है. बागपत के एक किसान ने उनसे साढ़े तीन लाख में गधा खरीद कर आगे 5 लाख रुपए में बेचा.
इस परिवार के मुताबिक अब उनका इरादा 'सुपर गधा' विकसित करने का है जो 'टिप्पू' से भी ऊंचा और मजबूत होगा और जिसकी कीमत 20 लाख रुपए तक लग सकेगी.