साइंस कॉलेज में पीजी डिप्लोमा इन योगा के साथ पीजीडीसीए शुरू होगा
Ujjain @ शा. माधव साइंस कॉलेज में भी अब विद्यार्थी पीजी डिप्लोमा इन योगा की पढ़ाई कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में योगा पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। पीजीडीसीए शुरू करने की भी अनुमति मिल गई है। योगा पाठ्यक्रम में पीजी डिप्लोमा अब तक विक्रम यूनिवर्सिटी की दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में ही संचालित होता आ रहा है। माधव साइंस कॉलेज प्रशासन की ओर से उच्च शिक्षा विभाग को दो नए पाठ्यक्रम के लिए प्रस्ताव भेजे थे, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। कॉलेज प्राचार्य एवं विभाग की उज्जैन संभाग अतिरिक्त संचालक डॉ. उषा श्रीवास्तव ने बताया पीजीडीसीए एवं पीजी डिप्लोमा इन योगा कोर्स के लिए अनुमति मिली है, जिसके आधार पर यूनिवर्सिटी में भी संबद्धता से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर दी है। अगर यूनिवर्सिटी से संबद्धता मिल जाती है तो जुलाई से शुरू होने वाले सत्र से ही दोनों कोर्स में विद्यार्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे।