पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी घुमाया बल्ला
भारत विकास सांदीपनि द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में 4 टीमों ने लिया हिस्सा
उज्जैन। भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा रविवार को लोटी स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी बल्ला घुमाकर अपना हूनर दिखाया। 7-7 ओवर के मैच में 4 टीमों ने हिस्सा लिया।
अध्यक्ष प्रमोद जैन के अनुसार मैच में विजेता टीम की कप्तान रुक्मणी सुभाष गुप्ता तथा उप कप्तान दीप्ति नीलेश चन्दन थे। विकेट किपिंग नीता प्रमोद जैन ने की। टीम में ज्योति ब्रजेश राठी, ज्योति अवतंस मोदी, अंकित रजत सूद, दीपा विजय जोशी, सुनीता देवनारायण शर्मा, अनीता गुप्ता, डॉ. रजनीश जैन, डॉ. जैथलिया, संस्था सचिव पराग काबरा, प्रान्त अध्यक्ष ईश्वर पटेल, प्रंतीय पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितिन सेठिया, शिव हरे, शिव अग्रवाल, जीएल परमार, अनिल वैष्णव, सौरभ जैन, संजय शाह, अशोक पोरवाल, सुनील पांचाल, बच्चे डोनिया, प्रनीत प्रनि, मीत, वेदांशी, पूर्वी, पार्थ, कन्हैयालाल पटेल, दीपक सक्सेना ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रुप के करीब सवा सौ सदस्य उपस्थित थे।