top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवाजी पार्क काॅलोनी के रहवासियों को कीचड़ से मिलेगी मुक्ति

शिवाजी पार्क काॅलोनी के रहवासियों को कीचड़ से मिलेगी मुक्ति



साढ़े 19 लाख की लागत से सड़क के दोनों ओर लगाए जा रहे ब्लाॅक-रविवार को हुआ भूमिपूजन

उज्जैन। रहवासियों की मांग पर वार्ड 45 में पार्षद हेमलता राजेन्द्र कुवाल द्वारा शिवाजी पार्क काॅलोनी में सड़क के दोनों ओर ब्लाॅक लगाने का कार्य पार्षद मद की राशि से प्रारंभ किया गया। यहां की सड़कों के आसपास की जगह कच्ची थी जिसके कारण काॅलोनीवासियों को बारिश में कीचड़ की परेशानी का सामना करना पड़ता था। ब्लाॅक लग जाने के कारण अब इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

पार्षद हेमलता राजेन्द्र कुवाल के अनुसार शिवाजी पार्क काॅलोनी में साढ़े 19 लाख की लागत से ब्लाॅक लगाने के कार्य का भूमिपूजन रविवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य तथा कांग्रेस नेता विवेक यादव के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय रहवासी राकेश शर्मा, ओम बाहेती, विजय मूंदड़ा, विजय टेलर, बाबा कल्याणी, नितीन गोस्वामी, कैलाश तोतला, राजेन्द्र रघुवंशी, मिथलेश बदैका, राजेन्द्र मंगी, अनिरूध्द चैरसा, ब्रह्मस्वरूप जाजू, संतोष घाटिया, राजेश आदि उपस्थित थे। राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार पार्षद हेमलता कुवाल द्वारा वार्ड 45 को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a reply