अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु बैठक आज
उज्जैन । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को होगा। योग दिवस आयोजन के लिये 12 जून को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
योग दिवस पर जिले के सभी शासकीय-अशासकीय संस्थाओं में विकास खण्ड एवं पंचायत स्तर पर एकसाथ एक ही समय पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही योग संस्थाएं, एनसीसी, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक इस आयोजन में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण 21 जून को प्रात: 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ऑल इण्डिया रेडियो के साथ ही दूरदर्शन पर भी प्रसारित होगा।
बुधवार 21 जून को प्रात: 6.30 बजे सभी सहभागी आयोजन स्थल पर एकत्रित होंगे। अतिथि का आगमन 6.45 बजे होगा। मध्य प्रदेश गान 6.47 पर तथा मुख्यमंत्री का सन्देश प्रात: 6.50 बजे होगा। सामान्य योग अभ्यास क्रम प्रात: 7 बजे से प्रारम्भ होगा।