top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी सदस्य द्वारा ट्रेड लाइसेंस एवं संपत्तिकर विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

प्रभारी सदस्य द्वारा ट्रेड लाइसेंस एवं संपत्तिकर विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई


उज्जैन: शुक्रवार को ट्रेड लाइसेंस एवं संपत्ति कर विभाग के प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा विभाग की उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर के साथ ट्रेड लाइसेंस एवं संपत्तिकर की समीक्षा बैठक की गई।
  बैठक में प्रभारी सदस्य द्वारा कहा गया कि मार्च 2025 तक संपत्ति कर वसूली का 50 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे हमें मिलकर पूर्ण करना है जिन संपत्ति करदाताओं से अभी बकाया संपत्ति कर वसूलने की कार्यवाही की जान है डोर टू डोर सर्वे करते हुए संपत्ति कर वसूला जाए,वर्तमान में अभी तक 01 अप्रैल 2024 से 10 जनवरी 2025 तक 57,350 रसीदें काटी जा चुकी है जिससे लगभग 33 करोड रुपए का संपत्ति कर वसूला जा चुका है मार्च 2025 तक 50 करोड़ का लक्ष्य वसूला जाना है साथ ही जनवरी माह में 9ः पेनल्टी,फरवरी माह में 10ः पेनल्टी एवं मार्च माह में 11 पर प्रतिशत पेनल्टी अधिभार होगी इसलिए शहर के समस्त करदाताओं को प्रचार प्रसार के माध्यम से सूचित किया जाए की बड़ी हुई पेनल्टी से बचने हेतु अपना बकाया संपत्ति कर जमा करें इसी के साथ ट्रेड लाइसेंस की समीक्षा करते हुए कमर्शियल क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस बनाए जाने के लक्ष्य की पूर्ति की जाए साथ ही कमर्शियल क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर अपनी फर्म के नाम के साथ-साथ जीएसटी नंबर भी अंकित किया जाए यह जानकारी व्यापारियों को दी जाए।

Leave a reply