top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 खिलाडियों ने दार्जलिंग में जीते 6 स्वर्ण सहित 26 पदक

17 खिलाडियों ने दार्जलिंग में जीते 6 स्वर्ण सहित 26 पदक


Ujjain @  दार्जलिंग में 2 से 4 जून तक हुए दार्जलिंग फेडरेशन कप में शामिल शहर के 17 खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, पांच रजत व 15 कांस्य पदक प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया। लव आंजना ने दो स्वर्ण, नमन ललावत ने एक स्वर्ण व एक कांस्य, सुजल ललावत एक रजत, उज्ज्वल पल्लीवाल ने एक रजत व एक स्वर्ण, आदित्य सोलंकी एक रजत, वंशिका गुर्जर एक रजत, मयंक सांखला एक कांस्य, खुशी भावसार दो कांस्य, भाविका संगतानी एक स्वर्ण व एक कांस्य, श्रेयांस जैन एक कांस्य, गौरांग दुबे एक स्वर्ण व एक कांस्य, लक्ष्य पाटीदार एक कांस्य, सौरभ धनेरिया दो कांस्य, बंटी प्रजापत एक कांस्य, जान्हवी चौधरी एक कांस्य व एक रजत, प्रद्युम्न शर्मा एक कांस्य, अक्षत पंड्या एक कांस्य पदक प्राप्त किया। उज्जैन लौटने पर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। 

Leave a reply