चैलेंजर बाॅक्सिंग लीग-2 में 40 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया मुक्केबाजी का दम
उज्जैन। अप्रैल और मई माह में दो महीने तक चले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण
शिविर के समापन अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग
हाॅल में शनिवार शाम चैलेंजर बाॅक्सिंग लीग-2 का आयोजन हुआ। जिसमें 40 से
अधिक खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी का हुनर दिखाया। 4 घंटे चली स्पर्धा में
सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
जिला बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत अग्निहोत्री ने बताया कि
उज्जैन जिला बाॅक्सिंग एसोसिएशन, विक्रम विश्वविद्यालय, शारीरिक शिक्षा
विभाग एवं वृज स्पोर्ट्स बाॅक्सिंग एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में
चैलेंजर बाॅक्सिंग लीग-2 का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय के शारीरिक
शिक्षा विभाग हाॅल में शनिवार शाम 4 बजे प्रारंभ हुआ। प्रभारी कुलपति
प्रो. एच.पी. सिंह की अध्यक्षता एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ.
डी.डी. बेदिया, आईएएस रोहित व्यास, विजय केवलिया, जनअभियान परिषद के
उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे एवं पूर्व पार्षद देवव्रत यादव के विशिष्ट आतिथ्य
में संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किये गये। प्रतियोगिता
के निर्णायक कोच रवि गिरजापुरकर तथा एनआईएस कोच राहुल पटेल थे। आभार
राधेश्याम राठौर ने माना। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल,
पार्षद संतोष व्यास, शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, पत्रकार प्रशांत
आंजना, निर्दोष निर्भय, प्रणव गर्ग आदि उपस्थित थे।
ये रहे विजेता
सीनियर वर्ग के 81 किलो ग्राम वर्ग में आकाश गिरजापुरकर, 69 में अजय
लालवानी, 60 में जोराबसिंह, 75 में साहिल लांबा, 64 में मनीष, 52 में
रितिक मीणा, बालिका सीनियर में 54 किलोग्राम में साक्षी नागर, 69 में
अनिमा, 64 में श्रध्दा जामलिया, 52 में निधि भारती, 46 में आयुषी,
सबजूनियर बालिका वर्ग में 30 किलोग्राम में जेबा निशा, 38 में खुशी,
सबजूनियर बालक वर्ग में 30 किलोग्राम में धु्रव ठाकुर, 48 में धु्रव
यादव, 34 में दीप अर्गल, 28 में आयुष यादव, 36 में कुणाल ठाकुर विजेता
रहे।