उचित समय पर आवश्यक कार्य करने से ही उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं- मुनिश्री समतासागरजी
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर के नवनिर्माण हेतु मंदिरजी का भूमिपूजन एवं शिलान्यास आज
उज्जैन। जिस प्रकार बीज को सही समय पर बोने, उचित देखरेख करने, सही समय पर काटने पर उचित लाभ मिलता है उसी प्रकार समाज द्वारा मंदिर निर्माण का निर्णय वक्त की आवश्यकता के अनुसार लिया गया उचित निर्णय है। मंदिर जब छोटा लगने लगे तो उसे तत्काल बड़े मंदिर में परिवर्तित करना आवश्यक होता है। क्योंकि व्यक्ति के मन में धर्म की भावना मंदिर पहुंचने के उपरांत ही आती है। व्यक्ति को अपना निर्वाण भी अपने वक्त के हिसाब से करते रहना चाहिये। तभी जाकर उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। जिस प्रकार नदी का पानी प्रवाहमान रहने से शुध्द रहता है उसी प्रकार इंसान को भी अपनी शुध्दता के लिये आचार-विचार, विहार और धर्म के मार्ग पर हमेशा चलते रहना चाहिये।
उक्त बात श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर के नवनिर्माण हेतु मंदिरजी का भूमिपूजन एवं शिलान्यास महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को मुनिश्री समतासागर महाराज ने कही। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल एवं सुशील लुहाड़िया ने बताया कि प्रातः 6.25 बजे श्रीजी का मस्तकाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियमपूजन के बाद 7.30 बजे श्री शांतिनाथ मंडल विधान की रचना हुई। आचार्यश्री की तस्वीर का लोकार्पण एवं दीप प्रज्जवलन हुआ तथा मंगलाचरण के बाद पाठशाला के करीब 60 बच्चों ने विशेष प्रस्तुतियां दी। 9.15 बजे मुनिश्री के मंगल प्रवचन हुए। दोपहर 4 से 5 बजे तक स्वाध्याय, शंका समाधान तथा 6.30 बजे गुरूभक्ति तत्पश्चात आरती हुई। मुनिश्री समतासागर महाराज, ऐलक निश्चयसागरजी के पावन सानिध्य एवं ब्रह्मचारी सुनील भैय्या इंदौर के निर्देशन में आज रविवार को 6.25 बजे श्रीजी का मस्तकाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के पश्चात 7.30 बजे श्री विनायक यंत्र पूजन, शांतिधारा होगी। उर्जा मंत्री पारस जैन कि मुख्य आतिथ्य तथा झोन अध्यक्ष राजकमल ललावत, एमआईसी सदस्य राधेश्याम वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में 8.45 बजे भूमि शुध्दि एवं शिलान्यासकर्ता नरेन्द्रकुमार आशीषकुमार दोषी द्वारा मंदिरजी शिलान्यास होगा। 9.15 बजे लालचंद अमित सुमित द्वारा आचार्य विद्यासागर पाठशाला की कलश स्थापना होगी। 9.30 बजे मुनिश्री के मंगल प्रवचन तथा 11 बजे समाजजनों का भोज होगा। दोपहर 4 बजे स्वाघ्याय, शंका समाधान तथा 6.30 बजे गुरूभक्ति तथा आरती होगी। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर तथा सकल दिगंबर जैन समाज के संतोष जैन इंजी., सुशील लुहाड़िया, देवेन्द्र सिंघई, लालचंद जैन, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, पी.सी. जैन, प्रदीप पांड्या, अनिल बुखारिया, धर्मेन्द्र मलैया, सुनील बुखारिया, संजय कासलीवाल ने समाजजनों से भूमिपूजन एवं शिलान्यास महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।