top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूपूर्णिमा महोत्सव एकजुटता के साथ मनाने हेतु आज जुटेंगे साईभक्त

गुरूपूर्णिमा महोत्सव एकजुटता के साथ मनाने हेतु आज जुटेंगे साईभक्त



साईभक्तों के मिलन समारोह में गूंजेंगे साईंभजन-महाआरती के साथ होगा महाप्रसादी का आयोजन
उज्जैन। गुरूपूर्णिमा महोत्सव को एक साथ मनाये जाने को लेकर आज साईभक्तों का मिलन समारोह नृसिंह घाट स्थित गंगा गार्डन पर होगा। जिसमें 9 जुलाई को होने वाले 29वें श्री शिर्डी साईबाबा गुरूपूर्णिमा महोत्सव को एकजुटता के साथ मनाने तथा शहर में साईबाबा की एक ही पालकी निकालने पर विचार विमर्श होगा। समारोह में साईं भजनों की मनोहारी प्रस्तुति भी होगी।
श्री साईधाम समिति द्वारा आयोजित साईभक्त मिलन समारोह का शुभारंभ आज 11 जून को दोपहर 3 बजे साईभजनों की प्रस्तुति से होगा। जिसमें गायक तुलसीराम, दिनेश चैहान, ज्वलंत शर्मा, मुन्ना भिया आदि साई भजनों की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 4.30 से 6.30 बजे तक मिलन समारोह एवं विचार विमर्श तत्पश्चात महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन होगा। श्री साईधाम समिति अध्यक्ष जयशंकर पुरोहित के अनुसार 8 जुलाई से 10 जुलाई तक गुरूपूर्णिमा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन चैबीस खंभा माता मंदिर के पीछे श्री शिर्डी साईबाबा मंदिर पर होगा। जिसमें सत्यनारायण भगवान की कथा, सुंदरकांड, रसाभिषेक, पालकी यात्रा (शोभायात्रा), भंडारा एवं मानवसेवा आदि आयोजन होंगे। इस आयोजन हेतु सभी साई मंदिरों, समितियों, संस्थाओं, मंडलों तथा साईभक्तों का मिलन समारोह श्री साईधाम समिति द्वारा आज आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी संस्थाओं, समितियों को एकजुट कर गुरूपूर्णिमा महोत्सव को गरिमामय बनाने पर विचार किया जाएगा। मिलन समारोह को सफल बनाने की अपील अशोक आचार्य, अशोक रोकड़े, मंगलेश शर्मा, दीपक बेलानी, रवि राय, सत्यनारायण चैहान, अशोक कोटवानी, आशीष उपाध्याय, मुकेश नीमा, रामप्रसाद परमार, राधेश्याम पांचाल, सोनू वर्मा, नीरज मालवीय, बाबा लक्ष्मणदास आदि साईभक्तों ने की है।

Leave a reply