मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने की अनूठी पहल-शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रमजान माह में बाटेंगे खुशियां
ईद मनाने के लिए जरूरतमंदों को दिए नए कपड़े, बच्चों को ईदी और सेवईयां
उज्जैन। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रमजान के दिनों में सेवा की अनूठी शुरूआत शनिवार से मशाल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा की गई। सोसायटी सदस्य पूरे रमजान माह में विभिन्न मुस्लिम बस्तियों में जाकर यहां के जरूरतमंद पुरूष, महिलाओं तथा बच्चों को लेडिज सूट, कुर्ता पायजामा एवं ईदी देंगे ताकि वे सब भी ईद की खुशियां मना सके।
संयोजक अशरफ पठान के अनुसार इस सेवाकार्य की शुरूआत शनिवार को बेगमबाग काॅलोनी में महिलाओं को लेडिज सूट, पुरूषों को कुर्ता पायजामा तथा बच्चों को ईदी के साथ सेवईयां भेंटकर की गई। इस अवसर पर संस्था के फारूक कुरेशी, पप्पूभाई होटलवाले, हफीज कुरैशी, शाकिर वारसी, लक्की कुरेशी, रिजवान एहमद, जीमल बाबा, डाॅ. शकील अंसारी, अमहद अंसारी, अजहर खान आदि उपस्थित थे।