आर. ओ. प्लान्ट की सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेन्ट्रल आर. ओ. प्लान्ट लगा हेै। जिससे महाकाल मंदिर के पूरे क्षैत्र में शुद्ध पेय जल प्रदाय होता है। आर.ओ. सिस्टम को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए आवश्यक सामग्री की समय-समय पर आवश्यकता होती है। इसके लिए इच्छुक व्यवसाईयों से सामग्री की दरों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाकारों को अपनी निविदा महाकाल मंदिर में शीघ्र प्रस्तुत करना होगी। अधिक जानकारी निविदाकार मंदिर प्रबंध समिति के स्टोर शाखा से प्राप्त कर सकते है।