इलेक्ट्राॅनिक तोल कांटे के लिए निविदा आमंत्रित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों द्वारा कई प्रकार के दान दिये जाते है। दान में सोना, चाॅदी भी समय-समय पर भक्तों के द्वारा दान देते है। दान में आयी सोने -चाॅदी की सामग्री के लिए तोल कांटे की मंदिर में आवश्यकता है। इलेक्ट्राॅनिक तोल कांटे के लिए इच्छुक निविदाकारेां से तोल कांटे की दरें हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। महाकाल मंदिर के कार्यालय में इच्छुक निविदाकार अपनी दरें भेजने के लिए निविदा शीघ्र प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी श्री महाकाल मंदिर की स्टोर शाखा से प्राप्त की जा सकती है।