top header advertisement
Home - व्यापार << SBI ने घटाई होम लोन की ब्याज दर, ग्राहकों पर कम होगा EMI का भार

SBI ने घटाई होम लोन की ब्याज दर, ग्राहकों पर कम होगा EMI का भार


आज देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को चुनिंदा होम लोन सस्ता कर बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने 75 लाख रुपये के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती का आज ऐलान किया है. बैंक ने कहा है कि नई दरें 15 जून से लागू हो जाएंगी. देश में होम लोन के मामले में एसबीआई की होम लोन के इंटरेस्ट रेट सबसे कम हैं.

एसबीआई की नई छूट में किसे मिला बड़ा फायदा?
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने खसतौर पर कामकाजी महिलाओं जिन्हें सैलरी मिलती हैं उनके लिए होम लोन की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी हैं जबकि अन्य महिलाओं के लिए 8.60 फीसदी की ब्याज दरें तय की गई हैं. यानी जॉब करने वाली महिलाओं को 0.5 फीसदी की ज्यादा छूट मिलेगी. इससे पहले बैंक के क्यूआईपी इश्यू की सफलता के बाद एसबीआई चीफ अरुंधति भट्टाचार्य ने खुद होम लोन सस्ता करने के संकेत दिए थे जो आज सच साबित हुआ.

इससे पहले कब एसबीआई ने घटाई थी होम लोन पर इंटरेस्ट रेट्स

जहां भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 जून को क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट, रिवर्स रेट में सीधी कटौती नहीं करके निराश किया था वहीं एलटीवी अनुपात, रिस्क वेटेज में कमी करके ग्राहकों को सस्त होम लोन की उम्मीद दी थी. आरबीआई ने 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन के लिए रिस्क वेटेज के 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया था. इसके बाद आज एसबीआई ने आज 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दरें सस्ती करके ग्राहकों को तोहफा दिया है.

Leave a reply