50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
माधव सेवा न्यास द्वारा आयोजित शिविर में न्यास कोषाध्यक्ष केवलिया ने 81वीं वार किया रक्तदान
उज्जैन। भारत माता मंदिर महाकाल मैदान पर माधव सेवा न्यास द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
अध्यक्ष गिरीश भालेराव के अनुसार 9 जून को न्यास के संस्थापक अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल की स्मृति में उक्त रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष के नियमित रक्तदाता एवं न्यास के कोषाध्यक्ष विजय केवलिया द्वारा 81वीं बार रक्तदान किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के सहप्रांत प्रचारक बलिराम पटेल द्वारा रक्तदान एवं समाज कल्याण के लिए किए जाने वाले दान का महत्व बताते हुए कताया कि जनसामान्य में रक्तदान को लेकर माधव सेवा न्यास द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है। इस अवसर पर किशोर खंडेलवाल, विपिन आर्य, प्रदीप पांडे, डाॅ. टीएस खालसा विशेष रूप से उपस्थित थे। आभार न्यास के सचिव प्रदीप अग्रवाल ने माना।