top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदिरजी भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह आज से

मंदिरजी भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह आज से



उज्जैन। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर के नवनिर्माण हेतु
मंदिरजी का भूमिपूजन एवं शिलान्यास महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन आज शनिवार
एवं कल रविवार को मुनिश्री समतासागर महाराज, ऐलक निश्चयसागरजी के पावन
सानिध्य एवं ब्रह्मचारी सुनील भैय्या इंदौर के निर्देशन में होगा।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल एवं सुशील लुहाड़िया ने बताया कि समारोह में
मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट
अतिथि झोन अध्यक्ष राजकमल ललावत, एमआईसी सदस्य राधेश्याम वर्मा रहेंगे।
आज शनिवार को प्रातः 6.25 बजे श्रीजी का मस्तकाभिषेक, शांतिधारा, नित्य
नियमपूजन के बाद 7.30 बजे श्री शांतिनाथ मंडल विधान की रचना होगी। 9.15
बजे मुनिश्री के मंगल प्रवचन होंगे। दोपहर 4 से 5 बजे तक स्वाध्याय, शंका
समाधान तथा 6.30 बजे गुरूभक्ति तत्पश्चात आरती होगी। वहीं कल रविवार को
6.25 बजे श्रीजी का मस्तकाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के पश्चात
7.30 बजे श्री विनायक यंत्र पूजन, शांतिधारा, 8.45 बजे भूमि शुध्दि एवं
शिलान्यासकर्ता नरेन्द्रकुमार आशीषकुमार दोषी द्वारा मंदिरजी शिलान्यास
होगा। 9.15 बजे लालचंद अमित सुमित द्वारा आचार्य विद्यासागर पाठशाला की
कलश स्थापना होगी। 9.30 बजे मुनिश्री के मंगल प्रवचन तथा 11 बजे समाजजनों
का भोज होगा। दोपहर 4 बजे स्वाघ्याय, शंका समाधान तथा 6.30 बजे गुरूभक्ति
तथा आरती होगी। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर तथा सकल
दिगंबर जैन समाज के संतोष जैन इंजी., सुनील ट्रांसपोर्ट, अनिल सुनील
बुखारिया, शिखरचंद लुहाड़िया, पीसी जैन, देवेन्द्र सिंघई आदि ने समाजजनों
से भूमिपूजन एवं शिलान्यास महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply