गच्छाधिपति का उज्जैन नगर में प्रथम प्रवेश
उज्जैन। उज्जैन नगर मे चातुर्मास हेतु पधार रहे सागर समुदाय गच्छाधिपति आचार्य भगवंत पं.पू. दोलतसागरसूरीश्वरजी, आचार्य भगवंत प.पू. नंदीवर्धनसागरसूरीश्वरजी, आचार्य भगवंत प. पू. हर्षसागरसूरीश्वरजी मसा आदि साधू साध्वी मंडल का नगर में प्रथम मंगल प्रवेश अभ्युदयपुरम् गुरूकुल धरमबड़ला बड़नगर रोड़ पर 11 जून रविवार को प्रातः होगा। अभ्युदयपुरम गुरूकुल के मेनेजींग ट्रस्टी विजय सुराणा व अशोक भण्डारी ने संपूर्ण जैन श्रीसंघ से प्रातः 8.30 पर चन्दुखेड़ी टोल नाके से प्रारंभ होने वाले प्रवेश जुलूस व 9.30 पर गुरूकुल प्रांगण में होने वाली धर्म सभा मे पधारने का अनुरोध किया है।