top header advertisement
Home - उज्जैन << कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी निरन्तर पेट्रोलिंग करेंगे

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी निरन्तर पेट्रोलिंग करेंगे


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले की कानून व्यवस्था को लेकर आज शाम कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली। जिले की शान्तिपूर्ण स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर पेट्रोलिंग करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि चर्चा के माध्यम से किसी भी तरह के विरोध को समाप्त किया जाये तथा हर हाल में जिले में शान्ति बनाये रखी जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री, श्री नीरज पाण्डेय, श्री राजेश सहाय मौजूद थे।

Leave a reply