सिंहस्थ पर्यावरण संरक्षण उप समिति की बैठक 12 जून को
वन विभाग के सेवा निवृत्तों को
वृक्षारोपण से जोड़ने के लिये भी बैठक होगी
उज्जैन । वन विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से एक बैठक 12 जून को रखी गई है। विभाग के वृत्त कार्यालय उदयन मार्ग दमदमा उज्जैन में आयोजित इस बैठक में उज्जैन जिले में निवासरत वन विभाग के सभी सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारी आमंत्रित किये गये हैं।
वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि शिप्रा शुद्धिकरण एवं शिप्रा के अविरल प्रवाह को बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप वर्षा ऋतु में सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। साथ ही 12 जून को सिंहस्थ पर्यावरण संरक्षण उप समिति के सदस्यों की भी बैठक प्रात: 11 बजे विभाग के वृत्त कार्यालय पर आयोजित होगी। सघन वृक्षारोपण अभियान में सदस्यों के योगदान हेतु यह बैठक आयोजित की जायेगी।