top header advertisement
Home - उज्जैन << कोचिंग हेतु अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता

कोचिंग हेतु अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले में संचालित प्रावीण्य उन्नयन छात्रावासों एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिये अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता है। इन्हें मानदेय के आधार पर रखा जायेगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून है। जिला स्तरीय छात्रावासों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र तथा जीव विज्ञान की कोचिंग दी जाना है। विकास खण्ड स्तरीय छात्रावासों में उक्त विषयों के अलावा कॉमर्स विषय की कोचिंग भी दी जायेगी।

      जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अतिथि व्याख्याताओं के लिये  आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शासकीय, अशासकीय एवं प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था में अध्यापन कराने वाले शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन-पत्र सादे कागज पर मय सत्यापित दस्तावेज के 30 जून की शाम 5 बजे तक जिला संयोजक कार्यालय में जमा करा सकते हैं। आवेदक चाहें तो अपने आवेदन-पत्र प्रावीण्य उन्नयन बालक एवं बालिका छात्रावास उज्जैन तथा उत्कृष्ट बालक एवं बालिका छात्रावास उज्जैन, तराना, महिदपुर, बड़नगर, खाचरौद व घट्टिया में भी कर सकते हैं। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के लिये प्रति कालखण्ड 300 रूपये तथा विकास खण्ड स्तरीय छात्रावास हेतु 100 रूपये प्रति कालखण्ड का मानदेय दिया जायेगा।

Leave a reply