top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्कृष्ट छात्रावासों के लिये प्रवेश परीक्षा 20 जून को

उत्कृष्ट छात्रावासों के लिये प्रवेश परीक्षा 20 जून को


 

      उज्जैन । आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा उज्जैन संभाग में संचालित जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय बालक एवं बालिका उत्कृष्ट छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में रिक्त सीटों पर कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा प्रात: 9 से 10.30 के बीच जिला एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर एकसाथ आयोजित की जायेगी।

संभागीय उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति‍ विकास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक पात्र विद्यार्थी 15 जून तक अपने आवेदन सम्बन्धित जिले के जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में शाम 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर कक्षा 8वी के पाठ्यक्रम अनुसार होगी। विद्यार्थियों की संभाग स्तरीय मैरिट सूची का निर्धारण संभागीय उपायुक्त आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास के कार्यालय द्वारा किया जायेगा। जिला स्तरीय छात्रावासों में सीट पूर्ति होने के बाद इसी मैरिट लिस्ट के आधार पर शेष छात्रों से विकास खण्ड स्तरीय छात्रावासों में छात्रों की सहमति से प्रवेश प्रक्रिया की जायेगी। जिस विकास खण्ड में आवेदन-पत्र जमा किया जायेगा, वहीं परीक्षा का केन्द्र भी आवंटित किया जायेगा। रिक्त सीटों की संख्या जिला संयोजकों के कार्यालयों में अथवा उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों में देखी जा सकती है।

Leave a reply