नए घरेलू कनेक्शन पर लगने वाली स्टॉम्प ड्यूटी बिल में जुडेगी
Ujjain @ शासन ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को नए घरेलू बिजली कनेक्शन लेने पर स्टाम्प ड्यूटी को लेकर सुविधा शुरू की है। इन्हें कनेक्शन लेने के दौरान स्टाम्प ड्यूटी के 501 रुपए एकमुश्त नहीं देने पड़ेंगे। कनेक्शन मिलने के बाद संबंधित के बिल में 20-20 रुपए 25 महीनों तक जुड़कर आएंगे। इस से संबंधित पर भार नहीं पड़ेगा। शासन ने उज्जैन सहित प्रदेशभर में आदेश जारी किए हैं।