जूना अखाड़े के संतों ने मृत किसानों की आत्मशांति के लिए की पूजा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने की किसानों से शांति की अपील
उज्जैन। मंदसौर के पिपलिया मंडी में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों की आत्मशांति के लिए गुरूवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी महाराज एवं अखाड़े के अध्यक्ष उमाशंकर भारती, उपाध्यक्ष प्रेमगिरी महाराज सहित अन्य संतों ने दातार अखाड़े में शांति पूजन किया। हरिगिरी महाराज ने उपद्रव कर रहे किसानों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री लगातार किसान संगठनों से भी चर्चा कर किसानों की मांग मानने के लिए तैयार हैं। ऐसे में किसानों को आगजनी, तोड़फोड़ जैसे उग्र प्रदर्शन का रास्ता छोड़ आपस में बैठकर चर्चा करना चाहिये। ताकि जनधन की हानि को रोका जा सके।