श्रवण एवं दृष्टि बाधित बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ, मिलेंगी और भी बहुत सी सुविधाएं
उज्जैन । शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनवासा उज्जैन के अधीक्षक ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के लिए ऐसे श्रवण एवं दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं, जिनकी उम्र 6 वर्ष से 14 वर्ष हो और बहुविकलांगता से ग्रसित न हो उनके लिए शासकीय दृष्टि एवं श्रवण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनवासा में नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। उज्जैन शहर से बाहर उज्जैन संभाग के अंतर्गत निवासरत बालिकाओं के लिए नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में श्रवण बाधितों के लिए हियरिंग एड तथा दृष्टि बाधितों के लिए ब्रेल के उपकरण भी उपलब्ध हैं। शिक्षण कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षित शिक्षक भी विद्यालय के स्टाफ में मौजूद है। यहां के छात्रावास की क्षमता 50 सीट है। कक्षा 1 से 12 वी तक छात्र छात्राओं के अध्ययन की पूर्णत: नि:शुल्क सुविधा है।
गौरतलब है कि प्रवेश फार्म कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक विद्यालय कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र के साथ जिला चिकित्सालय द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज के पांच फोटो अनिवार्यत: संलग्न करना होगे।