सेंसेक्स 22 अंक नीचे, निफ्टी 9655 के आसपास
आज आने वाले पूर्व एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कॉमी के बयान से पहले कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए लेकिन ब्रिटेन में चुनाव और ईसीबी बैठक से पहले यूरोप में मामूली दबाव देखने को मिला है जबकि एशिया की मिलीजुली शुरुआत हुई है और एजीएक्स निफ्टी थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है। उधर सोना 7 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है और ये 1307 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं लीबिया में उत्पादन बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल फिसल गया है। कच्चे तेल में करीब 5 की गिरावट आई है और ये 5 हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया है।
इन संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन अब इसमें कमजोरी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 22 अंक नीचे और निफ्टी 10 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई की स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 15470 के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई की मिड कैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में आज 0.3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को मेटल, फार्मा, ऑटो औऱ रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पीएसयू बैंकों में बिकवाली के दबाव के चलते बैंक निफ्टी में कुछ सुस्ती दिख रही है लेकिन प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी की वजह से बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 23630 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। इसके अलावा निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान पीएसयू बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 22 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 31250 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक यानि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 9655 के आसपास कारोबार कर रहा है।