2 पत्रकार चोंटिल, कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली
उज्जैन । किसान आन्दोलन के कव्हरेज के लिये नईदुनिया के ब्रांच हेड श्री गुरूदयाल सिंह, रीजनल हेड श्री जेपी शर्मा, स्थानीय सम्पादक श्री अजय तिवारी उज्जैन से मक्सी रोड स्थित विजयागंज मंडी पहुंचे। इनके साथ विजयागंज मंडी के स्थानीय प्रतिनिधि श्री संतोषसिंह बैस भी थे। पत्रकारों के द्वारा किसानों के द्वारा की जा रही हड़ताल के सम्बन्ध में कव्हरेज के सम्बन्ध में किसानों से चर्चा करना चाही। उग्र भीड़ ने पत्रकारों के साथ झूमा-झटकी करने पर दो पत्रकार चोंटिल हुए, जिन्हें उज्जैन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर नईदुनिया के स्थानीय सम्पादक श्री अजय तिवारी के हालचाल जानने के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे और पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचे। नईदुनिया के ब्रांच हेड श्री गुरूदयाल सिंह को माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री सिंह को पैर में चोंट आई है और श्री तिवारी को कान एवं कमर में चोंट लगी है।
जिला अस्पताल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री विशाल हाड़ा सहित अन्य पत्रकार भी पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर उनके हालचाल जाने। पत्रकारों में सर्वश्री राजेन्द्र पुरोहित, प्रशान्त अंजाना, धीरज गोमे, शादाब अंसारी, प्रेम डोडिया, जय कौशल, नासीर बेलीम, जितेन्द्रसिंह ठाकुर आदि ने भी श्री तिवारी के हालचाल जाने। उल्लेखनीय है कि नईदुनिया के पत्रकार अपने चौपहिया वाहन से कव्हरेज के लिये विजयागंज मंडी गये थे। भीड़ ने उनके वाहन में आग लगा दी।