जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति गठित
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष विधायक श्री सतीश मालवीय बनाये गये हैं। समिति में अन्य सदस्य सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, विधायक श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, जनपद पंचायत घट्टिया के अध्यक्ष श्री रमेश मालवीय, नगर पालिका नागदा के अध्यक्ष श्री अशोक मालवीय, नगर परिषद तराना के उपाध्यक्ष श्री शक्तिसिंह सोनू परिहार, नगर परिषद माकड़ोन के अध्यक्ष श्री कैलाश मालवीय, जनपद पंचायत तराना के उपाध्यक्ष श्री मेहरबानसिंह, जनपद पंचायत खाचरौद की अध्यक्ष श्रीमती श्यामूबाई मालवीय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मानूबाई, डॉ.मदनलाल चौहान, अशासकीय सदस्य श्री मुकेश टटवाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल तथा पदेन सदस्य कलेक्टर बनाये गये हैं। समिति के सदस्य सचिव जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण होंगे।