प्याज बेचने आए किसानों को धमकाया, जमकर हुआ हंगामा
Ujjain @ समर्थन मूल्य पर प्याज बेचने के लिए आए किसानों की जो ट्रालियां तौलने से रही गई थी, वे मंडी में ही ठहर गए। बीती रात 10 बजे मंडी में उस समय हंगामा हो गया, जब किसान का नाम लेकर 20 बाइक सवार मंडी में घुस गए। वे किसानों के पास जाकर बोले- कल पूरा प्रदेश बंद है, तुम यहां उपज लेकर बैठे हो, अभी गांव चले जाओ, हमारा साथ दो। कुछ किसान उनकी बातों में आ गए और उपज लेकर लौट गए लेकिन कुछ ने उनका कहना नहीं माना। इस बीच एएसपी, सीएसपी पुलिस बल के साथ मंडी पहुंच गए। उन्हें देखते ही बाइक सवार भाग गए।