top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 75 अंक ऊपर, निफ्टी 9660 के आसपास

सेंसेक्स 75 अंक ऊपर, निफ्टी 9660 के आसपास


 

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पूर्व एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कॉमी पर फैसले से पहले बाजार सतर्क, ब्रिटेन में चुनाव और ईसीबी बैठक पर बाजार की नजर बनी हुई है। यूरोपीय बाजार भी करीब 1 फीसदी फिसले हैं जबकि एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। उधर डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही जबकि सोना 7 हफ्ते का रिकॉर्ड स्तर हासिल करते हुए 1311 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल संभला दिख रहा है और ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।

इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 75 अंक ऊपर और निफ्टी 21 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई की स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 15370 के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई की मिड कैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी आज 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

आज के शुरुआती कारोबार में एनर्जी शेयरों के छोड़कर चौतरफा खरीदारही बनी हुई है। निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में है। बाजार को आज सबसे ज्यादा सपोर्ट मेटल शेयरों से मिल रहा है। इसके साथ ही एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी अच्छी बढ़त बनी हुई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 23460 के स्तर के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी और सरकारी बैंक इंडेक्स 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 31265 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 9660 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply