दोपहर एक बजे के बाद प्याज खरीदी केन्द्र पर लाने का आग्रह
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर 8 रुपये किलो में प्याज की खरीदी जिले में 6 केन्द्रों पर प्रारंभ हो चूकी है। उज्जैन में कृषि उपज मंडी में विपणन सहकारी समिति में तथा इसी तरह तराना, बड़नगर, खाचरौद, नागदा तथा महिदपुर में विपणन सहकारी समितियों में खरीदी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा 7 जून को किसानों द्वारा किये जा रहे बंद को दृष्टिगत रखते हुए प्याज उत्पादक किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपना प्याज खरीदी केंद्रों पर 7 जून को दोपहर 1 बजे के बाद लेकर आएं।