किसानों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुने, कल के बंद में कानून व्यवस्था बनाए रखें
उज्जैन । कल 7 जून को किसानों द्वारा दिए गए प्रदेश बंद के आव्हान के मद्देनजर आज बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे तथा पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. वर्मा ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिए कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से किसानों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे एवं उनके साथ निरंतर संवाद स्थापित करते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटना रोकने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। आवश्यकतानुसार प्रात: 6 बजे से जिले में पुलिसबल मय संसाधन के तैनात किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में सभी नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिक्रमण गैंग को तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को कहा है कि वे निरंतर इलाके में भ्रमण करें तथा सकारात्मक वातावरण बनाये । कलेक्टर ने आवश्यक्तानुसार फायर ब्रिगेड की तैनाती सभी तहसीलों में करने को कहा है। इसी के साथ जिले के सभी ग्रामीण रोजगार सहायक, सचिव, शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री एम. एस.वर्मा ने कहा है कि मंदसौर की घटना को देखते हुए जिले के किसानों में भी आक्रोश हो सकता है, इससे निपटने के लिए अत्यधिक धैर्य की आवश्यकता है। उन्होंने सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से कम से कम बल प्रयोग करते हुए लोगों से संवाद कर व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है।
बैठक में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जी.आर., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वश्री विजय खत्री, राजेश सहाय, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत एवं जिले के सभी एसडीएम मौजूद थे।