प्रियेश को मिली सफलता
उज्जैन। कक्षा 10वीं की सीबीएसई परीक्षा में 8.4 सीजीपीए अंक प्राप्त कर
कार्मल स्कूल के छात्र प्रियेश अग्रवाल ने अपने स्कूल व परिजनों का नाम
गौरवान्वित किया है। प्रियेश ने बताया कि उसने अपनी अथक लगन व मेहनत से
यह मुकाम पाया है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को
दिया है। ज्ञात रहे कि प्रियेश प्रसिद्ध समाजसेवी व विक्रमादित्य क्लाथ
मार्केट के व्यापारी आलोक अग्रवाल के पुत्र है।