top header advertisement
Home - उज्जैन << 9 जून को कौशल मेले का आयोजन

9 जून को कौशल मेले का आयोजन


 

      उज्जैन । मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अन्तर्गत ऐसे युवक एवं युवतियां, जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक हो और न्यूनतम 5वी पास हो, को कौशल प्रशिक्षण देने के लिये पंजीयन का कार्य 9 जून को किया जायेगा। इस हेतु आईटीआई में उद्योग विभाग द्वारा कौशल मेले का आयोजन प्रात: 11 बजे से किया गया है।

      महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री अशोक मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कौशल्या एवं कौशल संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत रिटेल, एग्रीकल्चर, सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमेटिव, फर्नीचर एवं फिटिंग्स, प्लम्बिंग, बैंकिंग एण्ड फायनेंशियल, ग्रीन जॉब, फूड प्रोसेसिंग, आईटी, आईआईटी, कैपिटल गुड्स, डोमेस्टिक वर्कर, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, हैल्थकेयर आदि सेक्टरों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्योग विभाग द्वारा प्रशिक्षण पात्र युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रकरण तैयार किये जायेंगे।

Leave a reply