भोजनालय से गैस सिलेण्डर जप्त तथा अवैध रूप से मारूति वेन में गैस भरने पर वाहन जप्त
उज्जैन । उज्जैन जिले में अलग-अलग स्थानों पर अवैध मिट्टी उत्खनन करने पर दो जेसीबी मालिकों पर अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। इसी तरह भोजनालय में घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग करने पर भोजनालय मालिक पर अर्थदण्ड आरोपित कर दो गैस सिलेण्डर व गैस भट्टी राजसात किये गये हैं। इसी तरह अवैध रूप से गैरेज पर मारूति वाहन में गैस भरने पर वाहन जप्त कर राजसात किया गया है। इसी तरह देशी एवं विदेशी शराब मय वाहन के राजसात की है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने म.प्र.गौण खनिज अधिनियम के अन्तर्गत बड़नगर तहसील के ग्राम खरसोदकला निवासी श्री सतीश पाटीदार की जेसीबी मशीन एमपी 43जी/0781 के द्वारा अवैध मिट्टी उत्खनन करने के कारण वाहन मालिक पर 10 लाख रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। इसी तरह इसी तहसील के ग्राम बालोदा कोरन निवासी जितेन्द्र पिता गिरधारीलाल डोडिया की जेसीबी वाहन क्रमांक एमपी-13बीए/0464 के वाहन मालिक पर तीन लाख 75 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। दोनों प्रकरण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रचलित थे।
महाकाल अन्नक्षेत्र उज्जैन के सामने महावीर पराठा हाऊस एवं भोजनालय के मालिक गणेश पिता गोपालदास अग्रवाल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग करने के कारण भोजनालय के मालिक पर पांच हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित कर दो गैस सिलेण्डर, गैस भट्टी राजसात करने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। इसी प्रकार विवेकानन्द कॉलोनी उज्जैन निवासी रामचन्द्र पिता जगन्नाथ पाटीदार के विरूद्ध कलेक्टर न्यायालय में प्रचलित प्रकरण में जप्तशुदा मारूति वाहन बिना नम्बर की में गैस अन्तरण मशीन के माध्यम से गैस अन्तरण के आरोप में मारूति वाहन और अन्य सामग्री राजसात करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। यह निर्देश कलेक्टर ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय होने पर दिये हैं।
2199 बल्क लीटर मदिरा जप्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में म.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अलग-अलग चरणों में जप्तशुदा वाहन एवं मदिरा को राजसात करने के भी निर्देश दिये हैं। पांच मोटर सायकल, अल्टो कार, ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक, टाटा 407 एवं स्कॉर्पियो, मारूति वेन सहित 2199 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा राजसात की गई है।