जनसुनवाई में 124 आवेदनों के निराकरण के निर्देश विभागों को दिये गये
उज्जैन । जिला स्तरीय जनसुनवाई बृहस्पति भवन सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिलेभर से आये 124 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को जारी किये गये। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे तथा अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आवेदकों की समस्याओं को सुना।
जनसुनवाई में तिलकेश्वर कॉलोनी उज्जैन के अजीज खां पिता काले खां ने आवेदन दिया कि उसके पट्टे की जमीन पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उसकी जमीन वापस दिलवाई जाये। तहसीलदार उज्जैन को मौके पर जांच करके कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इसी तरह से बड़ागांव तहसील खाचरौद के ग्रामीणजन ईश्वरलाल, भगवानलाल ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि के नक्शे में सुधार किया जाये। नक्शे में गड़बड़ी होने के कारण कई कठिनाईयां हो रही हैं। पड़ौसी जमीन हड़पना चाहते हैं। वे आयेदिन झगड़ा करते हैं। आवेदन पर तहसीलदार खाचरौद को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। शान्ति नगर उज्जैन निवासी रामचन्द्र पिता घीसाजी ने बताया कि शहर में विगत 10 वर्षों से किराये के मकान में निवास कर रहे हैं, मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं, आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें शासन की योजना के तहत मल्टी में रहने के लिये आवास प्रदान किया जाये। आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के लिये निर्देश दिये गये।
तहसील महिदपुर निवासी सोहनसिंह पिता भुवान द्वारा आवेदन दिया गया कि उसे उसके भाई मनोहरसिंह द्वारा अपनी जमीन में कुआ नहीं खोदने दिया जा रहा है। उसके साथ झगड़ा करता है। आवेदन पर तहसीलदार महिदपुर को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम गोरदामंडा की मानूबाई, सुगनबाई, गंगाबाई, लाड़कुंवर ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र तथा विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा है, परन्तु उनको छह-सात माह से मजदूरी राशि प्राप्त नहीं हो रही है। आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। ग्राम झरन्या तहसील तराना निवासी मानसिंह तथा हासलपुर झरन्या निवासी भगवानसिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि का सीमांकन नहीं हो रहा है। आवेदन पर तहसीलदार तराना को निर्देश जारी किये गये।
कनीराम पिता सीताराम ने आवेदन में बताया कि उसकी ग्राम देवली स्थित भूमि पर आने-जाने के रास्ते को आसपास के कृषकों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बन्द कर दिया है, जिससे वह अपनी भूमि में कृषि यंत्र ले जाने में अत्यन्त परेशानी महसूस कर रहा है। उसकी भूमि पर आसपास के कृषकों ने खाई खोद दी है, जिससे उसकी फसल खराब होती है। उसकी समस्याओं का निराकरण किया जाये। आवेदन पर एसडीएम तराना को कार्यवाही के लिये निर्देश जारी किये गये।