निफ्टी 9680 के ऊपर, सेंसेक्स 31350 के आसपास
अमेरिकी बाजार कंसोलिडेशन के मूड में दिख रहे हैं। कल के कारोबार में टेक शेयरों में गिरावट से तीनों इंडेक्स में मामूली दबाव देखने को मिला। अब बाजार की नजर फेड बैठक पर लगी हुई है। उधर एशिया में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे। एप्पल के फिसलने के साथ ही टेक्नोलॉजी शेयरों की तेजी पर रोक लग गई। एप्पल के कारण टेक्नोलॉजी सेक्टर की रेटिंग गिर गई। वहीं सऊदी अरब के साथ 3 और देशों ने कतर से दूरी बना ली है जिसके चलते कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली और ब्रेंट 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया जबकि यूएस में कमजोर रोजगार आंकड़ों से सोने में तेजी देखने को मिली है और ये 1296 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी 9680 के ऊपर नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31345 के आसपास दिखाई दे रहा है। आज के शरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर 15450 के करीब पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि प्राइवेट बैंकों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी सपाट होकर 23460 के आसपास नजर आ रहा है जबकि सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है। आज के कारोबार में बाजार को आईटी, फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.33 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.21 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.82 फीसदा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 31345 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9680 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है।